जा सकती है इमरान की कुर्सी : दूसरी ओर, विपक्ष भी इमरान सरकार के खिलाफ लामबंद हो गया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि निकट भविष्य में इमरान खान की कुर्सी भी जा सकती है। सफदर के गिरफ्तारी के बाद तो मामला और बिगड़ गया है।
सिंध सरकार ने किया पुलिस का समर्थन : एक बड़े घटनाक्रम में सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने भी सिंध की पुलिस का समर्थन कर संकेत दिए हैं कि मामला और भड़क सकता है। उन्होंने कहा कि प्रांत की पुलिस ने बड़ी कुर्बानियां दी हैं और उसका प्रांत की सुरक्षा में अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में वे अपनी फोर्स को हतोत्साहित नहीं होने देंगे।