सिंध पुलिस का कहना है कि सेना ने मोहम्मद सफदर को उनकी जानकारी के बिना गिरफ्तार किया। जब सफदर को गिरफ्तार किया गया तो सिंध पुलिस के चीफ को भी घेर लिया गया था। घटना से नाराज आईजी के साथ ही हजारों पुलिसकर्मी छु्ट्टी पर चले गए। इस बीच सिंध सरकार ने पुलिस से छुट्टियां वापस लेने की अपील की। इसके बाद अधिकतर अधिकारियों ने अपनी छुट्टी वापस भी ले ली।