गांधीनगर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। 6 साल की बेटी की आंखों के सामने पिता की डूबने से मौत हो गई। बदहवास बेटी को जब राहगीरों ने देखा तो उसे किनारे किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन बच्ची को देख हर किसी की आंख में आंसू आ जाएंगे। घटना अडालज ब्रिज के पास हुई। पिता बेटी द्वारा गौरी व्रत के लिए रखे गए जुवारे को पानी के प्रवाहित करने के लिए गए थे।
इस दौरान उनका पैर फिसल गया और और गहराई में डूब गए। पिता को डूबता देख मासूम बच्ची बदहवास हो गई। जब राहगीरों ने देखा तो बच्ची को संभाला। घटना के बाद बच्ची को रोता हुआ देखकर लोगों ने पूछताछ की तब जाकर घटना का खुलासा हुआ। डॉक्टर पिता अपनी बेटी की मन्नत पूरी हो। इसके लिए खुद से जुवारों को विसर्जित करने के लिए गए थे।