कोरोना वायरस (Corona virus) ने चीन की अर्थव्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है। कोरोना वायरस को लेकर देश में हाहाकार मचा हुआ है, वहीं इस वायरस के कारण चीन के प्रदूषण में भारी कमी दर्ज की गई है। नासा (National Aeronautics and Space Administration) ने तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें कारों, बिजली संयंत्रों, उद्योगों से निकलने वाली जहरीली नाइट्रोजन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में कमी देखी गई है। इस गैस के कारण सांस की बीमारियों का खतरा रहता है।
नासा ने जारी चित्रों में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड के गिरते स्तर को दिखाया है, जो वायरस के कारण हुई आर्थिक मंदी के कारण हुआ था। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने बयान में कहा कि इस बात के सबूत हैं कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद आर्थिक मंदी के कारण ही यह गिरावट देखने को मिली है।
नासा ने बताया कि इससे पहले वैज्ञानिकों ने साल 2008 के ओलंपिक के दौरान बीजिंग के आसपास भी प्रदूषण में भारी गिरावट दर्ज की थी, लेकिन इसका प्रभाव ज्यादातर स्थानीय इलाके में ही था और ओलंपिक खत्म होने के बाद प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ गया था।