तेहरान। ईरान में जानलेवा कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 145 और संक्रमितों की संख्या 5823 हो गई है। कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद ईरान में एहतियात के तौर पर स्कूलों, विश्वविद्यालयों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। अधिकारी ने बताया कि अब तक वायरस से संक्रमित 1,669 लोग ठीक हो चुके हैं। ईरान में कोरोना वायरस का पहला मामला 18 फरवरी को क्योम शहर में सामने आया था।