बता दें कि अधिकारियों ने 23 साल के युवक और 24 साल की युवती को कथित तौर पर एक खड़ी कार में अंतरंग होते हुए पकड़ा था। जिसकी सजा उन्हें दी गई। सिंधो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक सुमात्रा द्वीप पर बुस्तानुल सलातिन परिसर में दोनों को आम लोगों की उपस्थिति में 21-21 कोड़े मारे गए। इस कपल को यह क्रूर सजा सार्वजनिक रूप से दी गई और लोग पिटाई के दौरान महिला को फर्श पर गिरते हुए देखते रहे।
कपल को पहले 25 कोड़े मारने की सजा मिली थी, बाद में इसे 21 कोड़े तक सीमित रखा गया। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक बांदा आचे अभियोजक कार्यालय के आपराधिक जांच विभाग के प्रमुख इस्नावती के ने कहा कि उन दोनों ने जिनायत कानून इस्लामिक आपराधिक कानून का उल्लंघन किया था। इस कपल को सुमात्रा के बांदा एसेह शहर के उले ली हार्बर क्षेत्र में किस करते देखा गया था।
जांच में बताया गया कि एक पुलिस अधिकारी ने कथित तौर पर एक खड़ी कार की जांच की थी। जब वो कार के पास पहुंचा तो कपल चुंबन रहे थे। जिसके बाद युवक को हिरासत में लिया गया, जबकि युवती को काझू हिरासत केंद्र में हिरासत में रखा गया।
आपको बता दें कि इंडोनेशिया मुख्य रूप से मुस्लिम देश है, जहां की 90 प्रतिशत आबादी इस्लाम धर्म का पालन करती। हालांकि, इस्लामिक कानून देशभर में लागू नहीं है। इंडोनेशिया के 34 प्रांतों में से ऐश एकमात्र प्रांत है जो कानूनी रूप से शरिया से प्राप्त उपनियमों को अपना सकता है।
Edited by Navin rangiyal