याहू पर बड़ा साइबर हमला, 50 करोड़ अकाउंट्स की चोरी

शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016 (08:46 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी इंटरनेट कंपनी याहू की सुरक्षा में सेंध लगाकर हैकर्स ने करीब 50 करोड़ अकाउंट्स से जानकारियां चोरी कर ली हैं।
 
अब तक के सबसे बड़े साइबर अपराध की आज कंपनी ने पुष्टि कर दी। कंपनी के मुताबिक 2014 में इस घटना को अंजाम दिया गया।
 
इन तमाम अकाउंट्स से चोरी की गई जानकारी में यूजर का नाम, ईमेल, फोन नंबर, जन्मतिथि और हैश पासवर्ड शामिल है। हालांकि कंपनी के मुताबिक अनप्रोटेक्टेड पासवर्ड्स, पेमेंट कार्ड डाटा या बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारियां नहीं चोरी हुईं हैं। कुछ मूल्यवान यूजर डाटा भी चोरी से बच गए हैं। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें