इन तमाम अकाउंट्स से चोरी की गई जानकारी में यूजर का नाम, ईमेल, फोन नंबर, जन्मतिथि और हैश पासवर्ड शामिल है। हालांकि कंपनी के मुताबिक अनप्रोटेक्टेड पासवर्ड्स, पेमेंट कार्ड डाटा या बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारियां नहीं चोरी हुईं हैं। कुछ मूल्यवान यूजर डाटा भी चोरी से बच गए हैं। (वार्ता)