हचिस को हिरासत में लेने की खबर साइबर सुरक्षा समुदाय के लिए झटके की तरह है। शोधार्थी के समर्थन में कई लोग उनके साथ हैं। हचिंस के तेजतर्रार सूझ-बूझ की शक्ति ने ही ‘वाना-क्राई’ वायरस हमले पर काबू पाने और उसे फैलने से रोकने में मदद की थी। पिछले वर्ष मई में इस वायरस से हजारों कंप्यूटर प्रभावित हो गए थे। (भाषा)