क्वींसलैंड की पुलिस ने ट्वीट किया कि मैके में भारी बारिश, सहायता के लिए मांग में अचानक वृद्धि। बड़ी संख्या में बचाव कार्य किया गया और यह अब भी जारी है। भीषण चक्रवात में किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं मिली है। दीवार ढहने से 1 व्यक्ति के घायल होने की खबर मिली है। (भाषा)