सांकेतिक फोटो बोगोटा (कोलंबिया)। कोलंबिया में मिट्टी धंसने की घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है। आपदा अधिकारियों ने बताया कि मध्य कोलंबिया के मरक्वेटालिया शहर में बृहस्पतिवार को तड़के दो बजे के करीब मिट्टी धंसने की घटना हुई जिसमें पीड़ित दब गए।
जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त पीड़ित सो रहे थे। मिट्टी धंसने की घटना में चार बच्चों की मौत हो गई और 53 लोगों को बचा लिया गया। कोलंबिया में हर साल भारी बारिश के बाद बाढ़ आने और मिट्टी धंसने की घटना में दर्जनों लोगों की मौत होती है।
बचावकर्मियों ने बताया कि मिट्टी धंसने की हालिया घटना में सात घर नष्ट हो गए हैं और 16 परिवार प्रभावित हुए हैं। कोलंबिया के राष्ट्रीय पर्यावरण अध्ययन संस्थान ने चेतावनी दी है कि आगामी दिनों में देश के आठ प्रांतों में मिट्टी धंसने की घटना हो सकती है। (भाषा)