मौत का आंकड़ा अनुमान से कहीं ज्यादा : भूकंप के दौरान, मांडले में 270 बौद्ध भिक्षु यू 'हला थीन मठ' में मौजूद थे। भूकंप के कारण मठ की इमारत ढह गई। सोमवार को घटनास्थल पर मौजूद बचावकर्मियों ने बताया कि 70 लोग सुरक्षित निकल पाने में कामयाब रहे, लेकिन 50 लोग मृत पाए गए तथा 150 अब भी लापता हैं। माना जा रहा है कि प्रभावित क्षेत्रों में मारे गए और घायलों की वास्तविक संख्या आधिकारिक आंकड़ों से संभवत: कई गुना अधिक है, लेकिन संचार व्यवस्था को नुकसान पहुंचने और सड़क संपर्क बाधित हो जाने के कारण कई क्षेत्रों में हुई जानमाल की क्षति के बारे में बहुत कम जानकारी है।
ALSO READ: म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा