भूकंप ने प्रांत की राजधानी चेंगदू को भी प्रभावित किया, जहां के निवासी सख्त शून्य-कोविड नीति के दायरे में हैं। इसका अर्थ है कि उन्हें अपनी इमारतों को छोड़ने की अनुमति नहीं है। ऑनलाइन वीडियो फुटेज में निवासी अपार्टमेंट परिसरों के सामने धातु निर्मित फाटकों को पीटते हुए और अपनी इमारतों को छोड़ने की मांग करते दिख रहे हैं।
चेंगदू की स्थानीय सरकार ने घोषणा की कि कुछ जिले जहां कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया है, उन्हें सोमवार को फिर से खोलने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि इसके 2.1 करोड़ निवासियों में से अधिकांश लॉकडाउन के अधीन हैं। शहर में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के सिर्फ 143 मामले सामने आए जिनमें से आधे से अधिक ऐसे लोग थे जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं थे।