बैरूत में मरने वालों की संख्या 100 से ज्यादा, 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट से हुआ धमाका

Webdunia
गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (03:10 IST)
बेरूत। लेबनान (Lebanon) की राजधानी बेरूत (Beirut) के पोत पर मंगलवार शाम को हुए एक भीषण विस्फोट में कम से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि 4 हजार से अधिक अन्य लोग घायल हो गए। इसी बीच बेरुत पोर्ट की तबाही के चलते अब त्रिपोली पोर्ट पर संचालन किया जाएगा।
 
2 हफ्तों के लिए आपातस्थिति की घोषणा : बेरूत में हुए भीषण विस्फोट के बाद सरकार ने 2 सप्ताह के लिए आपातस्थिति की घोषणा की है और इस दौरान सेना को व्यापक अधिकार प्रदान कर दिए गए हैं। सरकार ने बुधवार को कैबिनेट बैठक के बाद इसकी घोषणा की।
 
सरकार ने कहा कि बेरूत बंदरगाह के कई अधिकारियों को यह जांच होने तक नजरबंद किया जा रहा है कि 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट बंदरगाह तक कैसे लाया गया।
 
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान के लोगों के प्रति संवेदना जतायी है। उन्होंने इस विनाशकारी विस्फोट के बाद देश में मानवीय सहायता भेजने की पेशकश की है।
 
लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दियाब ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि बेरूत धमाके के लिए जो लोग भी जिम्मेदार हैं उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। दियाब ने कहा, आज जो कुछ भी हुआ उसके लिए सजा दी जाएगी और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।
 
प्रधानमंत्री हसन दियाब ने मित्र देशों से लेबनान की मदद करने की अपील की है। उन्होंने कहा, हम जिम्मेदारी के साथ प्रत्येक स्तर पर सहयोग करने के लिए तैयार हैं। मैं आप सभी से लेबनान के घावों पर मलहम लगाने के लिए एकजुट होने की अपील करता हूं।
इस भीषण धमाके के कारण बेरूत के रफीक हरीरी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी नुकसान पहुंचा है। फ्रांस और इजरायल समेत कई अन्य देशों ने लेबनान को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।
 
लेबनान की रेड क्रॉस और नागरिक सुरक्षा से जुड़ी टीमों को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। कई लोगों के मलबे में दबे होने की भी आशंका है। स्थानीय अस्पतालों ने इस धमाके में घायल हुए लोगों को बचाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों से रक्तदान करने की अपील की है।
 
त्रिपोली पोर्ट से होगा संचालन : लेबनान नेशनल संवाद समिति ने डिफेंस समिति के हवाले से कहा, बेरुत पोर्ट के तबाह होने के कारण आयात और निर्यात पर व्यापार संचालन प्रदान करने के लिए त्रिपोली बंदरगाह को तैयार किया जाएगा।
 
बेरूत के गवर्नर ने कहा कि शहर की आधी से ज्यादा इमारतों को इस भीषण विस्फोट से नुकसान पंहुचा है, जिसके कारण कई लोग घायल हो गए। लेबनान सरकार ने इस विस्फोट में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार से 3 दिनों के शोक की घोषणा की है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख