बैरूत। लेबनान (Lebanon) की राजधानी बैरूत (Beirut) में मंगलवार को भीषण धमाके में 30 लोगों की मौत हो गई जबकि 2500 से ज्यादा लोग घायल हैं। मौतों और घायलों की पुष्टि लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री हमाद हसन ने की है। जिस तरह से धमाके के बाद आग का गुबार उठा है, उसमें मरने वालों की संख्या काफी अधिक हो सकती है।
धमाके के बाद कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें साफ पता चलता है कि बड़ी संख्या में जान-माल नुकसान हुआ है। कई लोगों के घायल होने की जानकारी भी सामने आ रही है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो में एक बड़ा मशरूम बादल दिखाई दिया है और इमारतें नष्ट होती दिखाई दे रही हैं।
इस भीषण धमाके के वीडियो फुटेज में जर्जर कारों और विस्फोट से क्षतिग्रस्त इमारतों को दिखाया गया है। लेबनान में राजनीतिक तनाव के बीच नवीनतम रिपोर्टे आ रही हैं, जिसमें सरकार ने 1975-1990 के गृहयुद्ध के बाद के सबसे खराब आर्थिक संकट से निपटने के लिए सड़क पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इजरायल के साथ सीमा पर भी तनाव बढ़ गया है।