Elon Musk News in Hindi: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद एक नाम प्रमुखता से सामने आया है, वह है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स', स्पेस एक्स, टेस्ला समेत अन्य बड़ी कंपनियों के मालिक एलन मस्क का। ट्रंप भी जीत के बाद मस्क को शुक्रिया करना नहीं भूले। ट्रंप ने जीत के बाद कहा- मस्क बेहद शानदार इंसान हैं। वे सुपर जीनियस हैं। मस्क के अलावा उन्होंने अपनी जीत में योगदान देने के लिए अन्य लोगों को भी शुक्रिया कहा, उनमें उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का नाम भी शामिल है।
इस तरह किया ट्रंप का समर्थन : मस्क ने ट्रंप के समर्थन में अमेरिकी वोटरों के बीच अभियान भी चलाया। वोटर्स के लिए एक-एक मिलियन डॉलर के इनाम की भी घोषणा की। यह कैंपेन खासतौर पर स्विंग स्टेट्स यानी पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया, नेवाडा, एरिजोना, मिशिगन, विस्कॉन्सिन और नॉर्थ कैरोलिना के वोटर्स के लिए तैयार किया गया था। इस अभियान का ट्रंप को फायदा भी मिला। स्विंग स्टेट्स में ट्रंप को अच्छी जीत मिली।