डॉक्टर ने खींची महिला के प्राइवेट पार्ट की फोटो, सोशल मीडिया पर किया वायरल

बुधवार, 15 फ़रवरी 2023 (11:46 IST)
चीन में एक गाइनोलॉजिस्ट (Gynecologist) ने शर्मसार कर देने वाले घटनाक्रम में एक महिला मरीज के प्राइवेट पार्ट के फोटो खिंचकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी डॉक्टर का नाम जियांग है। वह चीन के पूर्वी जिआंगसु प्रांत के कुशान में ‘द फर्स्ट पीपुल्स हॉस्पिटल’ के जच्चा-बच्चा विभाग में तैनात है।
 
आरोपी डॉक्टर जियांग ने 2 फोटो शेयर किए और कैप्शन में लिखा कि मेरी जिंदगी के दो अलग हिस्से। एक वर्क और दूसरा ऑफ वर्क के दौरान। अपने काम के प्रति गंभीर रहो और फिर काम के बाद का आनंद लो।
 
बहरहाल फोटो वायरल होते हुए हड़कंप मच गया। फोटो को करीब 80 लाख बार क्लिक किया गया। मामला प्रकाश में आते ही डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी