व्हाइट हाउस के अनुसार मुसलमानों, यहूदियों और ईसाइयों को एकजुट करने के लिए ट्रंप अपनी इस पहली विदेश यात्रा के दौरान सऊदी अरब, इजराइल और इटली जाएंगे। ट्रंप की इस विदेश यात्रा का प्रमुख उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को बढ़ावा देना भी है।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एचआर मैकमास्टर ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों को बताया कि ट्रंप इजराइल की यात्रा के दौरान यहूदियों के प्रति अमेरिकी लगाव के विषय को प्रमुखता के साथ रखेंगे। मैकमास्टर के अनुसार ट्रंप फिलीस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से भी मुलाकात करेंगे जिसमें वे फिलीस्तीनियों के सम्मान और उनके अधिकारों का समर्थन करेंगे। (भाषा)