अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए संघीय बजट पास न होने पर अमेरिका में आंशिक कामबंदी जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक ट्वीट में यह दावा किया कि होंडुरास में शरणार्थियों का नया जत्था बन रहा है। ट्रंप ने इस शरणार्थी जत्थे को न रोक पाने की स्थिति में तीन मध्य अमेरिकी देशों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता बंद करने की धमकी दी है।
सुश्री फेनस्टेन ने ट्वीट कर कहा, राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर से मैक्सिको और मध्य अमेरिकी देशों पर निशाना साधा है। वे शरणार्थियों के तथाकथित नए जत्थे का डर दिखाकर सीमा दीवार के अपने निर्णय को जायज ठहराने का प्रयास कर रहे हैं। उनका यह कदम गैर-जिम्मेदाराना और क्षेत्र में अस्थिरता का खतरा पैदा करने वाला है।