हमास और हिजबुल्लाह पर लगेगी पाबंदी, कानून को अमेरिका की मंजूरी

शनिवार, 22 दिसंबर 2018 (12:28 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलिस्तीनी विद्रोही समूह हमास और लेबनान के संगठन हिजबुल्लाह द्वारा आम नागरिकों को ढाल के रूप में इस्तेमाल करने पर दोनों संगठनों पर पाबंदी लगाने वाले कानून को मंजूरी दे दी।


व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने नागरिकों को ढाह के रूप में इस्तेमाल किए जाने के खिलाफ कानून को मंजूरी दे दी। इसके तहत ट्रंप ऐसा करने वाले हमास और हिजबुल्लाह के सदस्यों पर विशेष पाबंदी लगा सकेंगे।

इजराइल हमास और हिजबुल्लाह के खिलाफ नागरिकों को मानवीय ढाल के रूप में इस्तेमाल करने और आधारभूत ढांचे को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाता रहा है और अमेरिका इजराइल के आरोपों का समर्थन करता रहा है। अमेरिका दोनों संगठनों को आतंकवादी संगठन मानता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी