Donald Trump: बाइडन राष्ट्रपति तो अमेरिका पर चीन का कब्जा
शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (15:31 IST)
रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकार करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विपक्षी जो बाइडन पर चीन को लेकर जोरदार हमला बोला।
ट्रंप ने कहा कि अगर बाइडन राष्ट्रपति बनते हैं तो चीन हमारे देश पर कब्जा कर लेगा, लेकिन अमेरिका की जनता ने उन्हें दोबारा चुना तो वह कोरोना संकट के लिए पेइचिंग को जवाबदेह ठहराएंगे।
ट्रंप ने कहा, ‘जो बाइडन का अजेंडा मेड इन चाइना है और मेरा अजेंडा मेड इन अमेरिका है।अगर वह दोबारा राष्ट्रपति बनते हैं तो आने वाले 4 वर्षों में हम अमेरिका को मैनुफैक्चरिंग में सुपरपॉवर बनाएंगे। हम देश में अवसर बढ़ाएंगे और मेडिकल सप्लाइ चेन को वापस अमेरिका में लाएंगे। हम अपनी चीन पर से निर्भरता को हमेशा के लिए पूरी तरह से खत्म करेंगे’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वॉशिंगटन में लोग मुझसे कह रहे थे कि चीन के खिलाफ खड़े न हो, उसे हमारी हमारी नौकरियों को चोरी करने दो लेकिन मैंने अमेरिकी जनता को वचन दिया था।
हमने इतिहास में चीन के खिलाफ सबसे कड़ा, सबसे साहसिक, सबसे जोरदार एक्शन लिया। कोरोना वायरस महामारी की ओर इशारा करते हुए ट्रंप ने कहा कि हाल के दिनों में अमेरिका और पूरी दुनिया को शताब्दी की महामारी का सामना करना पड़ रहा है। इस महामारी को चीन ने पूरी दुनिया में फैलने दिया।