ट्रंप ने एक बयान में कहा, हालांकि मैं चुनाव के नतीजों से पूरी तरह असहमत हूं, इसके बावजूद 20 जनवरी को व्यवस्थित तरीके से सत्ता का हस्तांतरण होगा।
चुनाव में धांधली के बारे में अपने दावों को दोहराते हुए ट्रंप ने कहा, अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए यह हमारे संघर्ष की शुरुआत है। बिडेन और हैरिस 20 जनवरी को पद की शपथ लेंगे। कोविड-19 महामारी के कारण सादे तरीके से समारोह का आयोजन होगा।