पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने भी पीएम मोदी के इस न्यौते को स्वीकार किया और दो दिन के लिए ट्रंप अपने पूरे परिवार के साथ भारत आया था, लेकिन इस दौरे में सबसे ज्यादा कवरेज इवांका ट्रंप को मिला। पूरे भारत की नजरें इवांका पर थीं। क्योंकि वे एक स्टाइल आइकॉन हैं, जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही स्टाइलिश हैं।
इवांका डोनल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना की बेटी हैं। वैसे तो अमेरिका की राजनीति में उनकी पहचान फर्स्ट डॉटर के तौर पर होती रही है, लेकिन उन्होंने अपने दम पर अमेरिका में बड़ा बिजनेस एम्पायर खड़ा किया है। अमेरिका की राजनीति में आने से पहले मॉडल रह चुकीं इवांका ने फैशन इंडस्ट्री में भी अपनी धाक जमाई थी।
रिपोर्ट के मुताबिक इवांका करीब 2 हजार करोड़ की मालकिन हैं। उनका अपने नाम पर एक बड़ा फैशन ब्रांड हुआ करता था। इवांका ब्रांड के कपड़े, जूते, हैंडबैग्स और गहने अमेरिका में मशहूर हैं। 1997 में इवांका ने मिस टीन यूएसए प्रतियोगिता का भी आयोजन किया था। इवांका के पति जैरेड कुशनर रियल एस्टेट बिजनेसमैन के साथ-साथ ट्रंप सरकार में सलाहकार रह चुके हैं।