डोनाल्ड ट्रंप की संतानों को मिलेगी कारोबार की बागडोर
शनिवार, 12 नवंबर 2016 (16:29 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का संगठन उनके 3 संतानों और अधिकारियों की एक टीम के बीच कारोबार के प्रबंधन नियंत्रण और हस्तांतरण के बारे में गंभीरता से विचार कर रहा है।
ट्रंप संगठन की ओर से जारी बयान में बताया गया कि कारोबार के विभिन्न विभागों के नियंत्रण की बागडोर डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, इवाका ट्रंप, इरिक ट्रंप और अन्य अधिकारियों को सौंपे जाने के बारे में विचार किया जा रहा है।
ट्रंप संगठन के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि ट्रंप की 3 संतानों समेत 5 अन्य को उनके संगठन के टीम की कार्यकारी समिति के लिए नामित किया गया है। यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसका चुनाव सभी नियमों और कानूनों को ध्यान में रखकर किया जाएगा। (वार्ता)