हिलेरी (68) ने वैश्विक नेतृत्व और सैन्य शक्ति के साथ अमेरिका के समावेशी विकास की अपनी दृष्टि पेश करते हुए मतदाताओं को आगाह किया कि आर्थिक पीड़ा, हिंसा और आतंकवाद के बीच राष्ट्र फैसले की घड़ी से रूबरू है।
उन्होंने कहा कि वे एक ऐसे ही देश के लिए लड़ाई लड़ रही हैं। हजारों पार्टी डेलीगेट, नेताओं और समर्थकों से भरे वेल्स फार्गो सेंटर में हिलेरी ने नामांकन स्वीकार करते हुए कहा कि पूरी विनम्रता, दृढ़ता और अमेरिका की संभावनाओं में बेइंतहा यकीन के साथ मैं राष्ट्रपति पद के लिए आपका नामांकन स्वीकार करती हूं। इसी के साथ वेल्स फार्गो सेंटर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। (भाषा)