एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि आज हम आसन्न खतरे का सामना नहीं कर सकते। हम यह भी नहीं जानते कि अगला खतरा कब आएगा? यह अगले हफ्ते होगा? अगले महीने होगा? अगले साल होगा? लेकिन राष्ट्रपति चाहते हैं कि हम औसत से आगे बढ़ें और हमें क्या करना चाहिए, इस बारे में हम सिर्फ बात नहीं कर रहे हैं बल्कि ऐसा नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के लिए हर जरूरी कदम उठा रहे हैं।
स्पाइसर ने बताया कि टम्पा में सेंटकॉम मुख्यालय की हालिया यात्रा के दौरान ट्रंप को इस खतरे के सभी पहलुओं की पूर्ण जानकारी दी गई कि अमेरिका दुनियाभर से इस तरह के खतरों और ऐसे इरादों का सामना कर रहा है। बहरहाल, मिस्र के मुस्लिम ब्रदरहुड को आतंकवादी संगठन के तौर पर नामित करने के ट्रंप प्रशासन के कदम की रिपोर्ट को लेकर पूछे गए सवाल से प्रेस सचिव बचते दिखे। (भाषा)