शिकायत में आगे कहा गया कि बहरहाल बोर्ड द्वारा चरित्र की जांच लाइसेंस के आवेदन या नवीकरण के समय की जाती है, लेकिन ट्रंप के खराब व्यवहारों से यह आवश्यक हो जाता है कि बोर्ड अभी उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करे।
शिकायत पर हस्ताक्षर करने वालों में पूर्व न्यायाधीश हेनरी कैनेडी जूनियर और जोआन गोल्डफ्रैंक, धार्मिक नेता विलियम लामार चतुर्थ, जेनिफर बटलर और टिमोथी टी बडी तथा रब्बी आरोन पोटेक एवं रब्बी जैक मोलिन शामिल हैं।