डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, मुझे किम की स्थिति के बारे में पता है

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020 (10:26 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की स्थिति के बारे में अच्छा अनुमान है लेकिन किम के खराब स्वास्थ्य को लेकर चल रहीं अफवाहों के बीच उस बारे में वे फिलहाल बात नहीं कर सकते।
ALSO READ: सस्पेंस के बीच उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को लेकर आई बड़ी खबर
ट्रंप ने सोमवार को कहा कि मैं आपको ठीक-ठीक बता सकता हूं। हां, मेरा अनुमान है, लेकिन उस बारे में मैं अभी बात नहीं कर सकता। मैं उनके ठीक होने की कामना करता हूं। ऐसी अपुष्ट खबरें हैं कि किम की तबीयत काफी खराब है।
 
दरअसल, किम अपने दादा एवं उत्तर कोरिया के संस्थापक की 15 अप्रैल को 108वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे और इसके बाद से ही उनकी तबीयत खराब होने की अफवाहें फैल गईं थीं। उत्तर कोरिया ने अपने शासक के खराब स्वास्थ्य की अफवाहों से इंकार नहीं किया है।
ALSO READ: सैटेलाइट से ली तस्वीरों में दिखी किम जोंग की ट्रेन, अटकलों का बाजार गर्म
ट्रंप ने कहा कि किम जोंग उन के साथ मेरे संबंध काफी अच्छे हैं। अगर मैं राष्ट्रपति नहीं होता तो आप कोरिया के साथ युद्ध में होते..। वे ऐसा उम्मीद कर रहे थे। ट्रंप ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि वे ठीक हों। मुझे पता है कि उनका क्या हाल है? हम देखेंगे.... आपको भी जल्द ही कुछ सुनाई देगा।
 
उपग्रह से ली गईं तस्वीरों के आधार पर कुछ खबरें आई हैं कि एक ट्रेन जो शायद किम की है वह एक सप्ताह से उनके परिसर में खड़ी है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी