किम जोंग की सेहत को लेकर संस्पेंस, बहन के सत्ता संभालने की अटकलें

बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (23:38 IST)
सियोल। उत्तर कोरिया ने अपने शासक किम जोंग उन की सेहत को लेकर विदेशी मीडिया में आई खबरों को लेकर कुछ नहीं कहा है। किम जोंग की छोटी बहन किम यो जोंग के सत्ता संभालने की अटकलें हैं। परमाणु हथियार से लैस देश का अगला शासक कौन होगा? इसे लेकर अटकलें लग रही हैं। देश पर 70 साल से एक ही परिवार के सदस्यों की हुकूमत रही है। 
 
किम जोंग उन की सेहत को लेकर सवाल तब मजबूती से उठने लगे जब वे 15 अप्रैल को अपने दादा और उत्तर कोरिया के संस्थापक किम इल सुंग की 108वीं जयंती के मौके पर स्मरणोत्सव में शामिल नहीं हुए। यह देश के सबसे अहम कार्यक्रमों से एक है और किम जोंग उन ने 2011 के अंत में अपने पिता से सत्ता हासिल करने के बाद कभी भी इसको नहीं छोड़ा।
 
उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने बुधवार को किम जोंग उन की कुछ पुरानी टिप्पणियों को प्रकाशित किया, लेकिन किसी नई गतिविधि की रिपोर्ट नहीं दी, जबकि प्रतिद्वंद्वी दक्षिण कोरिया ने बार-बार कहा कि उत्तर कोरिया में किसी भी तरह का असामान्य घटनाक्रम नहीं देखा गया है।
 
किम जोंग उन कुछ समय से सार्वजनिक तौर पर दिखे नहीं हैं। उत्तर कोरिया के गोपनीय स्वभाव को देखते हुए कुछ बाहरी लोगों को यह अंदेशा है कि वे बीमार हो सकते हैं। अगर वे आने वाले कार्यक्रमों में नहीं दिखे तो उत्तर कोरिया के भविष्य को लेकर सवाल खड़े हो सकते हैं।
 
किम जोंग उन उत्तर कोरिया पर शासन कर रहे परिवार की तीसरी पीढ़ी के शासक हैं। माना जाता है कि देश पर उनके परिवार के ही किसी सदस्य को शासन करने का अधिकार है।
 
 अगर किम जोंग उन गंभीर रूप से बीमार होते हैं, अपाहिज होते हैं या उनकी मौत होती है तो ऐसे में किम जोंग उनके उत्तराधिकारी के लिए उनकी छोटी बहन किम यो जोंग मजबूत संभावित उम्मीदवार हो सकती हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि सामूहिक नेतृत्व की भी संभावना है जो परिवार के शासन को खत्म कर सकता है।
 
दक्षिण कोरिया में निजी सेजोंग इंस्टीट्यूट में विश्लेषक चेओंग चांग ने कहा कि उत्तर कोरिया में किम यो जोंग के सत्ता पर काबिज होने की सबसे ज्यादा संभावना है।
 
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि मुझे लगता है कि बुनियादी धारणा यह होगी कि किम जोंग उन की जगह लेने वाला शायद परिवार में से ही कोई होगा। 
 
उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में बात करना बहुत जल्दबाजी है, क्योंकि हमें यह नहीं पता है कि किम जोंग उनकी हालत कैसी है?  
 
बहन भी भाई की तरह खतरनाक : भाई की तरह बहन किम यो जोंग को खतरनाक माना जाता है। किम यो ने 2018 में विंटर ओ‍लं‍पिंक खेलों में अपने भाई की जगह पर देश का नेतृत्‍व करने का काम किया था। इसके बाद उनकी सत्‍तारूढ़ पार्टी में कद और ज्यादा बढ़ गया था। तानाशाह किम अपनी बहन पर पूरा भरोसा करते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी