Donald Trump's final warning to Hamas: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने गाजा में मौजूद सभी बंधकों को रिहा करने की हमास (Hamas) को बुधवार को अंतिम चेतावनी दी। ट्रंप ने 8 पूर्व बंधकों के साथ व्हाइट हाउस (White House) में बैठक के तुरंत बाद अपने सोशल मीडिया मंच 'ट्रुथ' पर एक बयान में कहा कि वे इजराइल को वह सब कुछ भेज रहे हैं, जो उसे चाहिए।
ट्रंप ने बुधवार को 8 पूर्व बंधकों- इयर हॉर्न, ओमर शेम टोव, एली शरॉबी, कीथ सीगल, अवीवा सीगल, नामा लेवी, डोरोन स्टीनब्रेचर और नोआ अरगामानी से व्हाइट हाउस में मुलाकात की थी। लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ने उनकी दिल दहला देने वाली कहानियों को ध्यान से सुना और बंधकों ने अगवा किए गए सभी लोगों को घर वापस लाने के राष्ट्रपति ट्रंप के दृढ़ प्रयासों के लिए उनका आभार व्यक्त किया।(भाषा)