Donald Trump : जानलेवा हमले के बाद ट्रंप बोले, मेरी मौत नियत कर दी गई थी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 15 जुलाई 2024 (19:03 IST)
Donald Trump's statement after the attack : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली में उन पर हुए जानलेवा हमले के बाद उनकी मौत नियत कर दी गई थी तथा उन्होंने इस घटना को एक विचित्र अनुभव बताया। घटना के बाद अपने पहले साक्षात्कार में 78 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति ने रुढ़िवादी अमेरिकी मीडिया को बताया कि उन्हें लगता है कि वे भाग्य या भगवान की कृपा से बच गए।
 
माना जा रहा था कि मैं यहां नहीं रहूंगा : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार से शुरू हो रहे ‘रिपब्लिकन राष्ट्रीय सम्मेलन’ के लिए मिलवॉकी जाते समय ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ से बात करते हुए कहा, मेरे बारे में यह माना जा रहा था कि मैं यहां नहीं रहूंगा, मेरी मौत नियत कर दी गई थी। सम्मेलन में उन्हें पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामित किया जाएगा।
ALSO READ: डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला, क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी?
उन्होंने कहा, सबसे अविश्वसनीय बात यह थी कि मैंने न केवल अपना सिर घुमाया, बल्कि सही समय पर और सही मात्रा में घुमाया। उन्होंने यह भी कहा कि जो गोली उनके कान को छूती हुई निकली, उससे उनकी आसानी से मौत हो सकती थी। ट्रंप ने कहा, मेरी मौत नियत कर दी गई थी, मेरे बारे में माना जा रहा था कि मैं यहां नहीं रहूंगा।
 
हमला करने वाले बंदूकधारी को भी मार गिराया : उन्होंने इस पूरी घटना को एक विचित्र अनुभव बताया। इस हमले में एक दर्शक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन पर हमला करने वाले 20 वर्षीय बंदूकधारी को भी मार गिराया गया, जिसका नाम थॉमस मैथ्यू क्रुक्स था।
 
‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ के अनुसार, ट्रंप ने अपने दाहिने कान पर सफेद पट्टी बांध रखी थी, लेकिन उनके सहयोगियों ने कोई तस्वीर लेने की अनुमति नहीं दी। ट्रंप ने कहा, अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि उन्होंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा, उन्होंने इसे चमत्कार बताया।
ALSO READ: किसने चलाई डोनाल्ड ट्रंप पर गोली, FBI ने किया खुलासा
उन्होंने कहा, भाग्य से या भगवान की कृपा से.. कई लोग कह रहे हैं कि भगवान की कृपा से मैं अभी भी यहां (जीवित मौजूद) हूं। ट्रंप ने अपनी तस्वीर की तरफ इशारा करते हुए कहा, लड़ो। इस तस्वीर में वह मुट्ठी बांधे हुए दिख रहे हैं और उनके चेहरे पर खून की बूंदें दिख रही हैं। ट्रंप ने कहा, बहुत से लोग कहते हैं कि उन्होंने ऐसी प्रभावशाली तस्वीर पहले कभी नहीं देखी।
गोलीबारी के बाद भी बोलना जारी रखना चाहता था : उन्होंने कहा, वे सही हैं और मैं नहीं मरा। आमतौर पर एक ऐसी तस्वीर हासिल करने के लिए लोग तरसते हैं। ट्रंप ने अखबार को बताया कि गोलीबारी के बाद भी वह बोलना जारी रखना चाहते थे लेकिन सीक्रेट सर्विस ने उन पर अस्पताल जाने का दबाव डाला। उन्होंने कहा, मैं बस बोलना जारी रखना चाहता था, लेकिन मुझे गोली मार दी गई।
ALSO READ: डोनाल्ड ट्रंप पर हमला लोकतंत्र के समक्ष खतरे की गंभीर चेतावनी : अमेरिकी मीडिया
अखबार के अनुसार, ट्रंप ने यह भी कहा कि वह राष्ट्रपति जो बाइडन से प्राप्त फोनकॉल की सराहना करते हैं, जो चुनाव में उनके प्रतिद्वंद्वी भी हो सकते हैं। उन्होंने इसे ठीक और बहुत अच्छा कहा। अखबार ने बताया कि ट्रंप ने सुझाव दिया कि उनके और डेमोक्रेट बाइडन के बीच अभियान अब से अधिक शिष्टतापूर्ण हो सकता है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख