किसने चलाई डोनाल्ड ट्रंप पर गोली, FBI ने किया खुलासा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 14 जुलाई 2024 (10:43 IST)
attack on donald trump : अमेरिका में चुनावी रैली कर रहे पूर्व राष्‍ट्रपति और रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप पर गोलीबारी से दुनिया भर में हड़कंप मच गया। हालांकि ट्रंप के कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी है। वह सुरक्षित हैं। इस बीच FBI ने ट्रंप पर हमला करने वाले शख्‍स की पहचान कर ली है। ALSO READ: हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप का पहला बयान, दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी गोली
 
एफबीआई ने पूर्व राष्ट्रपति पर हमला करने वाले की पहचान पेंसिल्वेनिया के 20 वर्षीय व्यक्ति के रूप में की है। एफबीआई ने अभी तक शूटर का नाम जारी नहीं किया है।
 
एफबीआई के अधिकारी पेंसिल्वेनिया के बटलर में घटनास्थल पर मौजूद हैं और मामले की जांच कर रहे हैं। एजेंसी ने कहा कि आगे बढ़ने पर एफबीआई अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के साथ संयुक्त रूप से जांच करेगी।
 
बताया जा रहा है कि एक शूटर ने काफी ऊंचाई वाली जगह से ट्रंप पर गोलीबारी की। इसमें रैली में मौजूद शख्स के साथ-साथ एक बंदूकधारी की भी मौत हुई है। गोली चलने के तुरंत बाद यूएस सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने ट्रंप को मंच से नीचे उतार दिया। सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने एक हमलावर को मार गिराया है।
 

JUST IN: New footage shows sn*per appearing to notice the suspect just milliseconds before the man sh*t at Trump.

The sn*per could be seen looking up in what appeared to be shock the moment the first bullet rang out.

The suspect, who was on top of a structure, was then quickly… pic.twitter.com/zsKnu3zP5m

— Collin Rugg (@CollinRugg) July 14, 2024
इस बीच रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच 'ट्रुथ सोशल' पर अपने बयान में कहा है कि पेनसिल्वेनिया में चुनावी रैली के दौरान उनपर हमला किया गया, जिसमें एक गोली उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी। ट्रंप ने जान बचाने के लिए अमेरिका की 'सीक्रेट सर्विस' का आभार जताया। ALSO READ: डोनाल्ड ट्रंप पर चली गोली, कान से निकला खून, क्या बोले पीएम मोदी?
 
मिल्वौकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के शुरू होने से दो दिन पहले ही यह हैरान कर देने वाली घटना हुई, जहां ट्रंप औपचारिक तौर पर पार्टी के उम्मीदवार बनेंगे। चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप पर हुए इस हमले की राष्ट्रपति जो बाइडन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन ने निंदा की है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी