भूकंप से थर्राया ईरान, दो की मौत, 241 घायल

रविवार, 26 अगस्त 2018 (12:57 IST)
तेहरान। ईरान के करमनशाह प्रांत में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 241 अन्य घायल हो गए।
 
तस्नीम संवाद समिति के अनुसार भूकंप के कारण हताहत हुए लोगों में से अधिकतर करमनशाह के उत्तर-पूर्व में स्थित ताजेहाबाद शहर से है। संवाद समिति ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.9 मापी गई।

हालांकि अमेरिका के भूगर्भ सर्वेक्षण केंद्र के मुताबिक भूंकप की तीव्रता 6.1 थी। भूकंप का केंद्र करमनशाह के 88 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में था। इसके बाद 3.0 से अधिक तीव्रता वाले भूकंप के दो और झटके महसूस किए गए। 
 
ईरान के सरकारी टेलीविजन ने बताया कि भूकंप के झटके बगदाद तक महसूस किए गए लेकिन तथा इसके कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
 
उल्लेखनीय है कि इसी प्रांत में गत नंवबर में 7.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसके कारण कम से कम 530 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों अन्य घायल हो गए थे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी