भूकंप से थर्राया फिलीपींस, इमारतों में दरारें, लोगों में दहशत

Webdunia
बुधवार, 27 जुलाई 2022 (07:48 IST)
मनीला। उत्तरी फिलीपीन में बुधवार को 7.3 तीव्रता के भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। राजधानी मनीला में भूकंप के कारण इमारतों में दरारें आ गई और भय के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए। हादसे में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
 
फिलीपीन के ज्वालामुखी और भूकंप विज्ञान संस्थान ने बताया कि भूकंप का केंद्र अब्रा प्रांत में किसी पर्वतीय इलाके में जमीन से 25 किलोमीटर की गहराई में स्थित था और भूकंप के बाद भी कई झटके महसूस किए गए। भूकंप के तीव्र झटकों के कारण इमारतों और मकानों की दीवारों में दरारें आ गईं।
 
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 7.0 बताई है, जबकि इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे होने का दावा किया है।
 
गौरतलब है कि फिलीपीन भूकंप के लिहाज से संवदेनशील क्षेत्र है। देश में 1990 में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप में करीब 2,000 लोग मोर गए थे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख