दक्षिण पश्चिमी पाकिस्तान में भूकंप के झटके
क्वेटा। दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में स्थित क्वेटा और उसके आसपास के जिलों में शनिवार सुबह 5.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए।
राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र ने कहा कि भूकंप का केंद्र क्वेटा से 38 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्व में भूमि के नीचे दस किलोमीटर की गहराई में स्थित था। पिशिन, हरनाइ और बलूचिस्तान के कुछ क्षेत्रों में भी झटके महसूस किए गए।
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि वह प्रभावित जिलों में संभावित नुकसान की जांच कर रहे हैं। (भाषा)