भूकंप से तुर्की में तबाही, 18 की मौत, 200 से ज्यादा घायल

Webdunia
शनिवार, 25 जनवरी 2020 (08:16 IST)
अंकारा। तुर्की में शुक्रवार को आए भूकंप से तेज झटकों भारी तबाही मची है। भूकंप की वजह से 18 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा घायल हो गए।
 
तुर्की की आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि देश के पूर्वी हिस्से में 6.8 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। 
 
आपदा और आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि पूर्वी एलाजिग प्रांत के सिवरिस कस्बे के आस पास भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस्तांबुल में भूकंप विज्ञान केंद्र ने हालांकि कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.5 थी।
 
तुर्की मीडिया के अनुसार लोग भूकंप से बचने के लिए घरों से बाहर आ गए। यह भूकंप इतना तीव्र था कि इसके झटके इराक, सीरिया और लेबनान में भी महसूस किए गए।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख