तुर्की और सीरिया में भूकंप से तबाही, 15,000 से ज्यादा की मौत, कड़ाके की ठंड से रेस्क्यू में मुश्किल
इस्तांबूल/दमिश्क। तुर्की और सीरिया में आए भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या 15,000 से अधिक हो गई जबकि करीब 68,000 लोग घायल हुए हैं। वहीं, बचावकर्मी कड़ाके की ठंड में मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए पूरे दमखम के साथ जुटे हुए हैं।
तुर्की के कहारनमारस में कई लोगों ने लगातार भूकंप के बार-बार आ रहे झटकों के बीच ठंडी बारिश और हिमपात के बीच मस्जिदों, स्कूलों और यहां तक कि बस शेल्टरों में शरण ली है। मदद पहुंचने में देरी से लोगों में निराशा बढ़ रही है। गाजियांटेप शहर के लोगों को भी मदद की दरकार है।