Russia Ukraine War : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को यूक्रेन के साथ 50 दिनों के भीतर शांति समझौता करने या फिर ऊर्जा निर्यात पर कठोर प्रतिबंधों का सामना करने की चेतावनी दी है, इसके बाद एक प्रकार से रूस को कार्रवाई जारी रखने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है। इससे यूक्रेन की मुश्किलें बढ़ सकती है।
पुतिन की यह भी मांग है कि यूक्रेन नाटो में शामिल होने के अपने प्रयास को त्याग दे तथा अपने सशस्त्र बलों पर कठोर सीमाएं स्वीकार करे, हालांकि ये मांगें यूक्रेन और उसके पश्चिमी सहयोगियों ने खारिज कर दी हैं।
ट्रंप और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के अनुसार, अमेरिका यूरोप में अपने नाटो सहयोगियों को हथियार बेचेगा ताकि वे उन्हें यूक्रेन को दे सकें। इसमें पैट्रियट हवाई रक्षा प्रणाली भी शामिल है जिसकी यूक्रेन को सख्त जरूरत है।