Trump administration sacked 17 judges: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के प्रशासन द्वारा आव्रजकों के बड़े पैमाने पर निर्वासन की प्रक्रिया को तेज किए जाने के बीच 10 राज्यों की आव्रजन अदालतों के 17 न्यायाधीशों को बर्खास्त (Dismissal of judges) कर दिया गया है। इन्हीं न्यायाधीशों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक संगठन ने यह जानकारी दी।
संगठन ने कहा कि जिन न्यायाधीशों को बर्खास्त किया गया है, वे कैलिफोर्निया, इलिनॉय, लुइसियाना, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, न्यूयॉर्क, ओहायो, टेक्सास, यूटा और वर्जीनिया की आव्रजन अदालतों में सेवारत थे। संगठन के अध्यक्ष मैट बिग्स ने कहा कि यह बेहद ही निंदनीय और जनहित के विरुद्ध है। एक तरफ संसद ने 800 आव्रजन न्यायाधीशों की नियुक्ति की मंजूरी दी है,दूसरी ओर बड़ी संख्या में आव्रजन न्यायाधीशों को बिना किसी कारण के हटाया जा रहा है, यह बेतुका है।
इन न्यायाधीशों को हटाए जाने की कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जब ट्रंप प्रशासन की सख्त आव्रजन नीतियों के तहत अधिकारी बड़ी सख्या में आव्रजकों को गिरफ्तार कर रहे हैं और पीड़ित पक्ष अदालतों का रुख कर रहे हैं।
लॉस एंजिलिस में जून की शुरुआत से ही 'नेशनल गार्ड' के लगभग 4,000 जवान और 700 'मरीन' तैनात हैं। जिनमें से जवानों की संख्या आधी करने का निर्णय लिया गया है, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जवानों को वापस क्यों बुलाया जा रहा है और शेष जवानों को कब तक तैनात रखा जाएगा?
पेंटागन के मुख्य प्रवक्ता सीन पारनेल ने मंगलवार को जवानों की तैनाती समाप्त करने के फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि हमारे सैनिकों का धन्यवाद, जिन्होंने मोर्चा संभाला। अब लॉस एंजिलिस में हालात नियंत्रण में हैं। ट्रंप द्वारा नेशनल गार्ड की तैनाती के विरोध में 8 जून को हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए था और उन्होंने एक प्रमुख राजमार्ग को जाम कर दिया था। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे थे।(भाषा)