यह अध्ययन ‘अमेरिकन गेरियाट्रिक्स सोसाइटी’ की पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। इसमें 7,735 ब्रितानी लोगों को शामिल किया गया था। 40 से 59 उम्र के इन ब्रितानी लोगों की वर्ष 1978 से 1980 के दौरान जांच की गई थी।
वर्ष 2010 से 2012 के दौरान 1,722 प्रतिभागियों को फिर से जांच के लिए बुलाया गया। इस दौरान उन लोगों की उम्र 71 से 92 वर्ष के बीच थी। इन लोगों के वजन, ऊंचाई और कमर की माप लेते हुए उनकी शारीरिक जांच भी कराई गई।
उन्होंने चिकित्सा, सामाजिक एवं स्वास्थ्य से संबंधित सूचना के बारे में सवालों के जवाब भी दिए। इस पड़ताल में दंत परीक्षण भी शामिल था। दंत स्वास्थ्य पेशेवरों ने इन लोगों के असली दांत एवं उनके मसूड़ों के स्वास्थ्य की जांच की। (भाषा)