ट्विटर इंडिया के एक कर्मचारी ने कहा कि उनके साथियों को नौकरी से हटाने या बरकरार रखने के मेल आ गए हैं। इससे पहले गुरुवार को कंपनी ने मेल पर कर्मचारियों को अस्थायी रूप से ऑफिस आने के लिए मना कर दिया था। कर्मचारियों से कहा गया था, अगर आप ऑफिस में हैं या ऑफिस के रास्ते में हैं तो घर लौट जाइए।Regarding Twitters reduction in force, unfortunately there is no choice when the company is losing over $4M/day.
— Elon Musk (@elonmusk) November 4, 2022
Everyone exited was offered 3 months of severance, which is 50% more than legally required.
उल्लेखनीय है कि ट्विटर के अधिग्रहण के बाद सबसे पहले कंपनी के CEO पराग अग्रवाल समेत 4 शीर्ष अधिकारियों की छुट्टी कर दी गई थी।After most of Twitter India staff is laid off and Twitter user experience still remains the same, it means Twitter India was overstaffed in the first place. #TwitterLayoffs pic.twitter.com/nMEtNvEBJU
— SYS (@LogicScience) November 4, 2022