कैलिफोर्निया। एलन मस्क ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने की डील को रद्द कर सकते हैं। मस्क ने ट्विटर को आधिकारिक रूप से पत्र लिखते हुए कहा कि अगर कंपनी यूजर्स के स्पैम और नकली खातों (Fake Accounts) का डेटा प्रदान नहीं करती है, तो वो ट्विटर को अधिग्रहित करने की डील से पीछे हट सकते हैं।
एलन मस्क शुरू से ही स्पैम और फेक ट्विटर अकाउंट्स का विरोध करते आएं हैं। उनके अनुसार इन अकाउंट्स के माध्यम से कुछ लोग माहौल खराब करते हैं। ट्विटर को खरीदने का सौदा करने के बाद उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि वो फेक अकाउंट्स के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेंगे। इसी बात को और अधिक स्पष्ट करते हुए उन्होंने सोमवार को ट्विटर को पत्र के माध्यम से चेतावनी दी है कि अगर ट्विटर अपने दायित्वों को नहीं निभाता है तो मस्क के पास इस समझौते को समाप्त करने के सभी अधिकार सुरक्षित हैं।
ट्विटर ने पहले भी इस चेतावनी को खारिज करते हुए कहा था कि अभी डील 'होल्ड' पर है इसलिए डेटा प्रदान नहीं किया जा सकता। मस्क ने मार्च में कहा था कि वे इस सौदे को तब तक अस्थायी रूप से रोक कर रखेंगे, जब तक उनके द्वारा मांगा गया डेटा उन्हें नहीं मिल जाता।