मिस्र में आतंकियों से मुठभेड़, 30 पुलिस अधिकारियों की मौत

शनिवार, 21 अक्टूबर 2017 (08:59 IST)
काहिरा। मिस्र के पश्चिमी इलाके में आतंकवादियों की तलाश में की गई छापेमारी के दौरान हुई मुठभेड़ में कम से कम 30 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई।
 
गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि इस मुठभेड़ में कई आतंकवादी भी मारे गए हैं। सुरक्षाकर्मी इलाके की तलाशी कर रहे हैं।
 
दो रक्षा सूत्रों ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर आतंकवादी संगठन हस्म के आठ आतंकवादियों को पकड़ने के लिए छापे मारे गए। इस दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कम से कम 30 पुलिस अधिकारी मारे गए।
 
गौरतलब है कि आतंकवादियों ने कई बड़े हमले किए हैं जिनमें काहिरा तथा अन्य शहरों के चर्चों के ऊपर ताजा हमले किए गए जिसमें कई लोगों की मौत हुई है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी