रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुद्वारा का चयन नौ अन्य धार्मिक स्थानों के साथ किया गया है। इसे ‘ए हिस्ट्री ऑफ इंग्लैंड इन 100 प्लेसेज’ में पेश किया गया है जो ‘हिस्टोरिक इंग्लैंड’ द्वारा चलाया जा रहा है। हिस्टोरिक इंग्लैंड ने एक उद्धरण में कहा कि इस गुरुद्वारे का निर्माण 1990 के दशक में हुआ था और यह यूरोप में सबसे बड़ा है।
उसमें कहा गया है कि गुरुद्वारा समुदायों को एक साथ लाने और ईश्वर के नजदीक ले जाने वाला एक केंद्रबिन्दु है। 2011 की जनगणना के मुताबिक, ब्रिटेन में 432,000 सिख रहते हैं, जो कुल आबादी का 0.7 प्रतिशत है। (भाषा)