यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की बैठक

गुरुवार, 10 नवंबर 2016 (09:38 IST)
बर्लिन। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद रविवार को यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की विशेष बैठक होगी।
 
एक जर्मन राजनयिक ने यह जानकारी देते हुए बुधवार को यहां बताया कि जर्मनी के विदेश मंत्री फ्रैंक वाल्टर स्टीनमियर ने इस बात का स्वागत किया है कि रविवार को यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की विशेष बैठक होगी।
 
जर्मन राष्ट्रीय समाचार एजेंसी डीपीए की खबर के अनुसार, बातचीत ब्रसेल्स में की जाएगी जबकि 28 सदस्यीय यूरोपीय संघ के देशों के विदेश मंत्रियों की नियमित बैठक सोमवार को होगी।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें