वैश्विक नीति प्रबंधन की उपाध्यक्ष मोनिका बिकर्ट और आतंकवाद रोधी नीति के वैश्विक प्रमुख ब्रायन फिशमैन के अनुसार, फेसबुक ने इस साल के पहले तीन महीनों में आईएस या अल-कायदा से जुड़ी 19 लाख विषय वस्तुओं पर कार्रवाई की।
फेसबुक ने आतंकवाद को राजनीतिक, धार्मिक या वैचारिक लक्ष्य हासिल करने के लिए नागरिक आबादी, सरकार या अंतरराष्ट्रीय संगठन को धमकाने के लिए व्यक्तियों या संपत्ति के खिलाफ पूर्वनियोजित हिंसा के कृत्यों में शामिल किसी भी गैर सरकारी संगठन के रूप में परिभाषित किया है। (भाषा)