मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इसका नाम 'अगस्त' रखा है और एक फोटो भी शेयर की है। फोटो में जुकरबर्ग अपनी पत्नी, बड़ी बेटी मेक्सिमा जुकरबर्ग और नन्ही परी के साथ हैं।
उन्होंने फोटो के साथ एक खुला पत्र भी शेयर किया है। पत्र में अगस्त का जिक्र करते हुए सीईओ ने लिखा है- 'मैं और तुम्हारी मां दोनों बहुत उत्साहित हैं, जब तुम्हारी बहन का जन्म हुआ था उस समय भी हमने विश्व के बारे में पत्र लिखा था। अब तुम्हारा जन्म हुआ है, तुम एक ऐसी दुनिया में रहोगी जहां तुम्हें बेहतर शिक्षा मिलेगी, बीमारियां कम होंगी, शक्तिशाली समुदाय और बेहतर समानताएं भी होंगी।'
उन्होंने लिखा कि दूसरी बेटी के आने से प्रिसिला और मैं बहुत खुश हैं। जुकरबर्ग ने पहली बेटी के 2015 में जन्म पर भी एक खुला पत्र लिखा था। उस समय जुकरबर्ग ने फेसबुक पर लिखी अपनी पोस्ट में कहा था कि वह और प्रिसिला कंपनी के 99 प्रतिशत शेयर धर्मार्थ में दे देंगे। उस समय इन शेयरों की कीमत करीब 45 अरब डॉलर थी। उन्होंने लिखा था कि इससे अपनी बेटी मैक्स और अन्य बच्चों के लिए इस दुनिया में रहने के लिए बेहतर स्थान बना सकें।
सीईओ ने पत्र में लिखा है तुम्हारी पीढ़ी हमारी तुलना में बेहतर जीवन जिएगी, वर्तमान में विज्ञान और प्रौद्योगिकी निरंतर आगे बढ़ रही है, ऐसे में तुम हमसे अधिक बेहतर जिंदगी जिओगी और इसमें हमारी जिम्मेदारी भी महत्वपूर्ण है। तुम्हारे भविष्य की चिंता के लिए हम हैं और तुम्हारी पीढ़ी के लिए इस दुनिया को बेहतर बनाने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे। अगस्त, 'वी लव यू सो मच'। (वार्ता)