फेसबुक ने 52 कंपनियों के साथ शेयर किया था यूजर्स का डाटा

Webdunia
सोमवार, 2 जुलाई 2018 (10:47 IST)
फेसबुक ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की ऊर्जा और वाणिज्य समिति के सवालों के जवाब में खुलासा किया कि उसने अलीबाबा, हुआवेई, लेनेवो और ओपो जैसी चीनी कंपनियों समेत 52 कं‍पनियों के साथ यूजर्स का डेटा शेयर किया था।
 
 
एंडगैजेट की रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक ने समिति द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब 747 पृष्ठ में देते हुए कहा कि वह 38 कंपनियों के साथ साझेदारी समाप्त कर चुकी है। वहीं 7 अन्य कंपनियों के साथ जुलाई महीने से अक्टूबर के महीने तक साझेदारी समाप्त करेंगी।
 
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की ऊर्जा और वाणिज्य समिति के सदस्यों द्वारा 1,200 प्रश्न पूछे जाने पर 747 पृष्ठ में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कुछ कंपनियों के साथ कई वर्षों से फेसबुक डाटा को शेयर कर रही है। इनमें से कुछ कंपनियों के साथ साझेदारी जारी रहेगी वहीं कुछ के साथ समाप्त कर दी जाएगी।
 
फेसबुक ने बताया कि ऐपल, अमेजन और टोबी के साथ साझेदारी अक्टूबर के बाद भी जारी रहेगी। फेसबुक ने कहा कि 2014 में उसने सख्त साझेदारी नियंत्रण लागू किया और तीसरे पक्ष, एप डेवलपर को नए नियमों का पालन करने के लिए एक साल का समय दिया था।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि चिंता की बात यह है कि फेसबुक डाटा शेयर करने के लिए अमेरिकी फेडरल ट्रेड कमीशन द्वारा साइट के लिए जरूरी अनुमति से बाहर जाकर शब्दों की व्याख्या कर रहा है। हालांकि फेसबुक ने अपने जवाब में दावा किया है कि वह आदेश का उल्लंघन नहीं कर रहा है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख