रनवे से आगे निकलकर झील में गिरा विमान, बाल-बाल बचे यात्री

शुक्रवार, 28 सितम्बर 2018 (15:23 IST)
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड में सुदूर माइक्रोनेशियन द्वीप पर एक यात्री विमान उतरते समय रनवे से आगे निकलते हुए शुक्रवार को एक झील में गिर गया। हालांकि सभी 36 यात्री और चालक दल के 11 सदस्य सुरक्षित हैं तथा किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं।


पैसिफिक डेली न्यूज की एक खबर में हवाईअड्डे के अधिकारी जिम्मी एमिलियो के हवाले से बताया गया कि एयर नियूगिनी विमान वेनो हवाईअड्डे पर उतरने की कोशिश कर रहा था और वह चुक झील में गिर गया। एमिलियो ने बताया कि सभी 36 यात्री और चालक दल के 11 सदस्य सुरक्षित हैं तथा किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं। हालांकि उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है। टि्वटर पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में स्थानीय लोग यात्रियों को नौका से निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं। एयर नियूगिनी पापुआ न्यू गिनी की राष्ट्रीय विमानवाहक सेवा है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी