अलास्का के आसमान में दो विमानों की टक्कर, नदी के पास मिला एक विमान का मलबा
गुरुवार, 14 जून 2018 (11:24 IST)
एंकोरेज। अमेरिका के अलास्का में आसमान में दो विमान आपस में टकरा गए हैं। अलास्का स्टेट ट्रूपर ने बुधवार को दोपहर को मटानुस्का-सूसिना बोरो में दुर्घटना की सूचना दी थी।
प्रवक्ता मेगन पीर्ट्स ने बताया कि एक विमान का मलबा सुस्तिना नदी के पास देखा गया है। उन्होंने बताया कि विमानों में कितने लोग सवार थे, इस बात की अभी जानकारी नहीं है। दुर्घटना के बाद खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।
दूसरे विमान के लैंडिंग गियर क्षतिग्रस्त हो गए और उसे लेक हुड सीप्लेन बेस की एक हवाई पट्टी पर करीब एक बजे आपात स्थिति में उतारा गया।
एंकोरेज के दमकल विभाग के सहायक प्रमुख एरिश शुएन्मन ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि दूसरे विमान में कितने लोग सवार थे लेकिन कोई जख्मी नहीं हुआ है। (भाषा)