अधिकारियों का कहना है कि वह 'ओथ कीपर्स' समूह का सदस्य है। थॉमस काल्डवेल के वकील थॉमस प्लॉफचान ने अदालत में दायर किए गए एक दस्तावेज में लिखा कि काल्डवेल ने नौसेना से सेवानिवृत्त होने के बाद 2009 से 2010 के बीच एफबीआई में सेक्शन प्रमुख के तौर पर काम किया था। प्लॉफचान ने न्यायाधीश से आग्रह किया कि उसके मुवक्किल को मुकदमे के दौरान जेल से रिहा कर दिया जाए।
प्लॉफचान ने लिखा कि अमेरिकी सरकार द्वारा कई बार की गई जांच में उसे भरोसेमंद पाया गया है। अति गोपनीय सूचनाओं के लिए उसे मिली अनुमति से इसका संकेत मिलता है। एफबीआई ने सोमवार शाम तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। काल्डवेल उन 3 आरोपियों में से एक है जिन्हें 'ओथ कीपर्स' (साजिशकर्ता समूह) बताया गया था जिन्होंने कथित तौर पर संसद परिसर पर हमले की अग्रिम साजिश रची। वह 19 जनवरी से ही गिरफ्त में है। (भाषा)